मणिपुर मे महिला के साथ हुए घटना के बाद अब तमाम राजनितिक पार्टियां इस मामले कों लेकर अपनी राजनीती कों तेज कर रहे हैं, सोमवार कों जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष जहाँ जनता दल यूनाइटेड ने प्रदर्शन किया वहीँ दूसरी ओर एपीआई पार्टी और आप पार्टी के द्वारा भी यहाँ धरना सह प्रदर्शन किया गया.
मणिपुर के घटना के बाद लगातार प्रत्येक दिन किसी न किसी राजनितिक पार्टी के द्वारा अपना विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है,
सोमवार कों जिला मुख्यालय के समक्ष जदयू, एपीआई पार्टी एवं आप पार्टी के द्वारा यहाँ धरना सह प्रदर्शन किया गया, इन्होने मांग की है की इस घटना के दोषी कों अविलम्ब फांसी दिये जाने की मांग की है.