टाटा अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को फिर से शुरू करने की मांग पर झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर धरना प्रदर्शन किया गया जहां मांग पूरी नहीं होने पर रेल चक्का जाम करने की बात कही गई
कोरोना काल में ट्रेनों का परिचालन जब थम गया था उसी दौरान टाटा से चलकर जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस और जम्मू तवी एक्सप्रेस के परिचालन को रोक दिया गया था,कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद जम्मू तवी एक्सप्रेस को रांची से चलाया जाने लगा और कोरोना का हवाला देते हुए जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को पूरी तरह से बंद कर दिया गया जिससे आक्रोशित सिख समाज के लोगों ने झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में जल्द से जल्द दोनों ट्रेनों का परिचालन टाटानगर रेलवे स्टेशन से शुरू करने की मांग को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक में धरना प्रदर्शन किया गया,ट्रेन चलाने की मांग पर शुरू धरना में जमशेदपुर के कई गुरुद्वारा समिति सदस्यों ने भी भाग लिया है, इस दौरान जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल होकर सिख समुदाय के इस मांग को जायज बताया और इस लड़ाई में उनके साथ देने की बात कही, जहां मांगों से संबंधित एक मांग पत्र टाटानगर रेल निदेशक के माध्यम से चक्रधरपुर मंडल के रेल प्रबंधक को सौंपा गया वही जानकारी देते हुए झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शांतिपूर्वक तरीके से धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखा गया अगर मांगों को नहीं माना गया तो भविष्य में उनके द्वारा रेल चक्का जाम किया जाएगा.
सरदार शैलेंद्र सिंह झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान