कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर आई है. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया को रूस की स्पूतनिक वी कोरोना वैक्सीन मनाने की मंजूरी मिल गई है. सीरम ने इसकी मंजूरी के लिए आवेदन दिया था, जिसको डीसीजीआई ने मंजूर कर लिया. जानकारी के मुताबिक, पुणे के हाडपसर में जो सीरम की लाइसेंस फैसिलिटी है, उसके अंतर्गत स्पूतनिक वी को बनाकर उसका परीक्षा परीक्षण और विश्लेषण होगा. फिलहाल डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज भारत में रूस के स्पूतनिक वी टीके का उत्पादन कर रही है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने देश में कोविड-19 टीका स्पूतनिक वी बनाने के लिए परीक्षण लाइसेंस की अनुमति मांगते हुए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को आवेदन दिया था. गुरुवार को यह जानकारी सामने आई थी. पुणे स्थित कंपनी ने विश्लेषण और जांच के लिए भी परीक्षण लाइसेंस की मंजूरी दिए जाने का अनुरोध किया था.