नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 26 जनवरी को लाल किला हिंसा मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमे से एक आरोपी बड़ा अपराधी है. दोनों ने लालकिले में पुलिसकर्मियों पर हमला किया था.
आरोपियों में ले एक मनजिंदर जीत सिंह डच नागरिक है जो ब्रिटेन में रहता है. इसे IGI एयरपोर्ट से पकड़ा है. दावा है कि जीत सिंह फर्जी दस्तावेजों के सहारे विदेश भागने की फिराक में था. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी था.
वहीं दूसरा आरोपी खेमप्रीत सिंह है जिसने फरसे के साथ एक पुलिसकर्मी पर हमला किया था. यह भी तब से फरार था.