नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली- एनसीआर में कुल 13 स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया. सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ को खत्म करने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाशी कर रही है.
जानकारी के मुताबिक एनआईए ने पंजाब के फाजिल्का, तरनतारन, लुधियाना, संगरूर. हरियाणा के यमुनानगर, राजस्थान के सीकर जिला बाहरी दिल्ली में जगह-जगह तलाशी ली. दरअसल, एजेंसी ने अगस्त 2022 में मामला दर्ज किया था. इस केस में भारत और विदेश में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच उभरती सांठगांठ को खत्म करने पर जांच हो रही है.
इन लोगों के ठिकाने पर छापे
सूत्रों की मानें तो हरियाणा में गुरुग्राम के कौशल चौधरी, दिल्ली के प्रहलादपुर के विशाल मान, पंजाब के संगरूर के बिन्नी गुर्जर, पंजाब के लुधियाना के रवि राजगढ़ और उनके सहयोगियों के घरों या परिसरों में तलाशी ली गई है. तलाशी के दौरान एनआईए अधिकारियों ने मीडिया को दिए बयान में कहा उसने गोला-बारूद के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कंट्राबेंड सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की.
अभियान जारी रहेगा
एनआईए के अधिकारियों ने कहा इस तरह के आतंकी नेटवर्क के साथ-साथ उनके फंडिंग और सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म करने के लिए जांच जारी रहेगी. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये गिरोह टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहे थे और ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के जरिए ऐसी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फंड भी जुटा रहे थे.