नई दिल्ली. देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले घटने के बाद एक बार फिर बढ़े हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18 हजार 346 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 263 लोगों की मौत हो गई. बड़ी बात यह है कि देश में 209 दिनों के बाद आज सबसे कम केस दर्ज किए गए हैं. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कल 29 हजार 639 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 52 हजार 902 हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 53 हजार 48 मामले आ चुके हैं, जिनमें अब तक कोरोना से चार लाख 49 हजार 260 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 3 करोड़ 31 लाख 50 हजार 886 लोग ठीक हो चुके हैं.