नई दिल्ली. पनामा पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को समन भेजा है. इसके बाद ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन के साथ दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर पहुंचीं.अभिषेक बच्चन भी एक महीने पहले ईडी दफ्तर पहुंचे थे, जहां उनसे पूछताछ की गई थी. बता दें, Panama Papers leak में बच्चन परिवार का नाम सामने आया था. कई हस्तियों के नाम सामने आने के बाद ईडी ने जांच आगे बढ़ाई थी और मनी लॉन्ड्रिंग का केस दायर किया था. माना जा रहा है कि इसी सिलसिले में समन जारी किया गया है. कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन को भी समन भेजा जा सकता है.
यह 10 भारतीय जिनके नाम आए थे सामने
ऐश्वर्या राय बच्चन- अभिनेत्री को उनके भाई और माता-पिता के साथ एमिक पार्टनर्स लिमिटेड के निदेशक के रूप में सूचीबद्ध किया गया था.
अमिताभ बच्चन- अभिनेता को कथिततौर पर ब्रिटिश वर्जीनिया द्वीप समूह में एक कंपनी और बहामास में तीन में निदेशक के रूप में नामित किया गया है.