फतेहपुर के बरुवा स्थित विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के आवास पर कंप्यूटर ऑपरेटर का शिष्टमंडल मिला
जामताड़ा: मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर्स का एक शिष्टमंडल नाला विधानसभा के स्थानीय विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को फतेहपुर प्रखंड के बरुवा स्थित उनके आवास पर कंप्यूटर ऑपरेटर का शिष्टमंडल बुके देकर सम्मानित किया एवं अपनी मांगों को लेकर एक पत्र सौपा| पत्र में कंप्यूटर ऑपरेटर ने लिखा है कि अक्टूबर महीना से मानदेय नहीं मिला है जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| कंप्यूटर ऑपरेटर ने विधानसभा अध्यक्ष से विभाग को इस ओर ध्यान आकर्षित करने का आग्रह किया |वहीं विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि जल्द से जल्द इस मामले को विभाग से अवगत कराया जाएगा और समस्या का समाधान कराया जाएगा|