- एक मतदान भारत देश के नाम अवश्य करे:डीसी
जामताड़ा:उपायुक्त जामताड़ा डॉ. जटाशंकर चौधरी द्वारा आज दिनांक 31-03-2019 को स्वीप कार्यक्रम के तहत *जागो जामताड़ा* कार्यक्रम का शुभारंभ जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत राजकीय बुनियादी विद्यालय मिहिजाम से किया गया।इस अवसर पर काफी संख्या में मतदाता उपस्थित थे एवम जागो जामताड़ा कार्यक्रम के तहत चुनाव से सबंधित कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी ली गई।
*एक मतदान भारत देश के नाम*
उपयुक्त द्वारा जागो जामताड़ा कार्यक्रम के तहत सभी मतदाताओं से अपील की एक मदतन देश के नाम करे एवम भारत देश को मजबूत बनाये।उपायुक्त द्वारा कहा गया कि लोकतंत्र में हर एक मत का महत्व होता है,इसलिए आप सभी अपने मताधिकार के प्रति जागरूक होए एवम मतदान के दीन शतप्रतिशत मतदान का प्रयोग करे।
*जागरूक बने अपने अधिकार को पहचाने*
उपायुक्त द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदातों को जागरूक करने का प्रयास किया गया तथा कहा गया कि भारत निर्वाचन आयोग शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतू कई तरह की सुविधाए मतदाताओं को उपलब्ध करा रही है।जैसे कि 1950 टॉल फ्री नंबर, गो-एस.एम.एस. आदि जिसके माध्यम से मतदाता अपने मतदान केंद्र की जानकारी,मतदान सूची में नाम की जानकारी आदि पा सकता है। उपायुक्त द्वारा ओरुक्रम के मध्यम से सी-विजिल एप्प्स की अभी जानकारी मयदाताओ को दी गई। उपायुक्त द्वारा कहा गया कि कोई भी जागरूक नागरिक जो स्मार्ट फ़ोन का उपयोग करते है वो इस एप्प्स के माध्यम से चुनाव में।किसी भी प्रकार कि चुनाव उल्लंघन की शिकायत ऑनलाइन कर सकते है जिसका निष्पादन संबंधित टीम के माध्यम से त्वरित गति से कराया जा सकेगा।बस जरूरत है आप सभी मतदाता जागरुक होए,अपने मत के अधिकार को पहचाने एवम शतप्रतिशत मतदान करे।
*डिस्ट्रिक्ट आइकॉन के द्वारा भी किया गया प्रेरित*
जागो जामताड़ा कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा चयनित डिस्ट्रिक्ट आइकॉन भरतनाट्यम नृत्यांगणा पल्लवी रॉय एवम बैडमिंटन खिलाड़ी आशीष सिंह द्वारा भी लोगो को चुनाव के प्रति जागरूक किया गया।इनके द्वारा कहा गया कि एक जागरुक मतदाता ही देश का निर्माता होता है।अतः आप सभी 19-05-2019 को अपने घरों से निकले,सारे काम को छोड़कर पहले मतदान करे।
*दिव्यांग मतदाताओं को भी प्रेरित किया गया*
जागो जामताड़ा कार्यक्रम के तहत उपायुक्त द्वारा मौजूद दिव्यांग मतदाताओं को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा कहा गाय कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी तरह के दिव्यांग मतदाताओं हेतू मतदान केंद्रों हर सुविधा को उपलब्ध कराया गया है जिसके सहयोग से वे मतदान करेंगे।चाहे वो रैंप बनवाना हो, ट्राई साईकल हो, व्हील चेयर हो,ब्रेल लिपी अंकित ई.वी.एम. मशीन हो।उपायुक्त द्वारा सभी बी.एल.ओ. को निदेशीत किया कि सभी दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर उन्हें मतदाता सूची से जोड़े एवम उनका मतदान सुनिश्चित कराय।
*सिग्नेचर अभियान भी चलाया गया*
जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियो,द्वारा सिग्नेचर कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही वहाँ उपस्थित मतदाताओं द्वारा भी सिग्नेचर अभियान के तहत सिग्नेचर किया गया।
*मतदान हेतु शपथ दिलाया गया*
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा सभी मतदाताओं को शपथ दिलाया गया कि हम सभी मतदान की तारीख दिनांक 19-05-2019 को मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
*जादू के माध्यम से किया गया जागरूक*
जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को चुनाव संबंधित विषयों पर जादू दिखया गया एवम चुनाव संबंधित विषयों पर जानकारी दी गई।उपायुक्त द्वारा कहा गया कि जादू के माध्यम से दिखाने से लोगो मे इसका ज्यादा असर होगा और अधिक से अधिक लोग जागरूक होंगे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण रामबृक्ष महतो, पंचायती राज निदेशक राजशेखर कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी विजय केरकेट्टा, प्रखंड विकास पदाधिकारी जामताड़ा अमृता प्रियंका एक्का, अंचलाधिकारी जामताड़ा चंद्रदेव कुमार परियोजना पदाधिकारी मनरेगा मोतिउर रहमान,परियोजना पदाधिकारी प्रधानमंत्री आवास संदीप कुमार उपस्थित थे।
रिपोर्ट:सुमन भट्टाचार्य