लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिला में गठित सभी कोषांग के अब तक की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। उपायुक्त ने वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को चुनाव को देखते हुए बेहतर मैन पावर प्रबंधन का निर्देश दिया। वहीं सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी को प्रशिक्षण एवं पोलिंग पार्टी को दिए जाने वाले सामग्री कि समय पूर्व व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण कार्यशाला में अनुपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट को शोकॉज करने का निर्देश डीडीसी को दिए। उपायुक्त ने डीटीओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने से संबंधित सभी आवेदन का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त द्वारा स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता से संबंधित दो कार्यक्रम के आयोजन का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने निर्वाचन आयोग द्वारा 09 जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन में चुनाव संपन्न कराने हेतु नियुक्त प्रेक्षक को जिला द्वारा चुनाव संबंधी सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश एसओआर को दिए। वहीं कार्यापालक अभियंता भवन को स्ट्रांग रूम के आस पास बैरिकेटिंग कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने निदेशक एनईपी को जिले में दिव्यांग मतदाताओं की क्लस्टरवार सूची तैयार करने का निर्देश दिया। जिससे दिव्यांग मतदाताओं के आवश्यकतानुसार मतदान कराने हेतु वाहन उपलब्ध कराया जा सके। आज की बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी, अनुमंडल पदाधिकारी-धालभूम, एडीसी, निदेशक- डीआरडीए, निदेशक-एनईपी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
*लोकतंत्र का यह आधार, वोट न कोई हो बेकार*
*बूढ़े हों या जवान, सभी करें मतदान*