भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रतिदिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम का निरिक्षण कर रिर्पोट आयोग को ससमय भेजना अनिवार्य है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्ट्रांग रूम का तीन चक्र में सुरक्षा व्यवस्था की गई हैI प्रत्याशी भी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सकते हैं, स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की लॉग बुक में इंट्री अनिवार्य हैI निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 21 मई को मतगणना सबंधी ट्रायल रन निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाना है, तथा मतगणना स्थल पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का रिपोर्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतगणना दिवस से 72 घंटे पहले भारत निर्वाचन आयोग को भेजना अनिवार्य हैI ज्ञातव्य हो कि आगामी 23 मई को मतगणना होना है, इस संबंध में सभी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। कॉ-ऑपरेटिव कॉलेज प्रांगण में ही मीडिया सेन्टर बनाने के साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती को लेकर उपायुक्त द्वारा पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, निदेशक- एनईपी, निदेशक-डीआरडीए, एडीएम लॉ एण्ड ऑर्डर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।