डीसी एवं एसपी ने पारस अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
संवाददाता
जामताड़ा: कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे वृद्धि के मद्देनजर जिला के निजी अस्पतालों में भी कोविड-19 संक्रमितों का ईलाज किया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी फ़ैज अक अहमद मुमताज एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से जिला अंतर्गत कोर्ट रोड स्थित पारस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कोविड-19 संक्रमित इलाजरत मरीजों के ईलाज के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धतता आदि के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। साथ ही निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा कोविड-19 पॉजिटिव मरीज के बगल में सगे संबंधी बगल व्यक्तियों को पाया गया जिसपर उपायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। उपायुक्त द्वारा अस्पताल प्रबंधक को सख्त निर्देश दिया गया की इस तरह की गलती दोबारा ना करें जिससे की कोविड- 19 का संक्रमण हो।वहीं उपायुक्त फ़ैज अक अहमद मुमताज ने वहाँ मौजूद चिकित्सकों से अस्पताल में वैक्सीनेशन एवं सैंपल टेस्टिंग की स्थिति के अतिरिक्त ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाईयों के पर्याप्त उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य करें।