डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
आपकी राशि के हिसाब से आज का दिन आपके प्रभाव को बढ़ाने वाला है आपकी प्रतिष्ठा प्रभुत्व और आर्थिक स्थिति सब कुछ आज अच्छी स्थिति में रहेंगे जहां आप प्रयास कर रहे हैं काम कर रहे हैं वहां का वातावरण अनुकूल फल देगा
२👏 वृष राशि —
वृष राशि वालों के लिए आज पूर्ण रूप से राजयोग है आप चाहे तो आज के दिन को अपने पक्ष में बदल सकते हैं असफलताओं को सफलता में बदल सकते हैं और जो शत्रुता करने वाले लोग हैं उनको अपने पक्ष में कर सकते हैं
३💐 मिथुन राशि —
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन उन्नति देने वाला है यदि आप प्रशासन में हैं इंजीनियरिंग का काम करते हैं या कहीं आप ऐसे पर पर हैं जहां आपके मार्गदर्शन से आपके गार्डन संसार एक काम हो रहे हैं स्वास्थ्य पर थोड़ा सा ध्यान दीजिएगा
कर्क राशि —
आपकी राशि पर आज चार शुभ ग्रह का प्रकाश है आज व्यवसाय के क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी अपनों का सहयोग मिलेगा और जिस काम के लिए आप वर्षों से असफल हो गए थे आज आपका काम बनेगा
५ 💐सिंह राशि –
आपकी राशि के अनुसार आज का दिन आपके सफलता के अनुकूल है घर और बाहर दोनों जगह आज आपको सफलता मिलेगी अच्छे लोगों का सहयोग मिलेगा इसलिए जिनका आश्रम अच्छा नहीं है जिन्हें नशा करने का अभ्यास है वैसे लोगों से दूरी बनाएं अपने स्वास्थ पूरा ध्यान दीजिए हर तरह से आप सफल होने जा रहे हैं
६ 👏कन्या राशि —
आपकी राशि पर दुष्ट लोगों का प्रभाव है क्रोध पर नियंत्रण कीजिए। भावनाओं पर नियंत्रण कीजिए और ठोस कदम उठाने को तैयार रहिए हर प्रकार से सुखी जीवन रहेगा आज आपका
७ 💐तुला राशि —
अचानक यात्रा पर निकल सकते हैं और आप अपने उद्देश्य में सफल हो सकते हैं बस कोई भी निर्णय सोच समझकर कर लीजिए अपने स्वास्थ्य और परिवार पर ध्यान दीजिए सफलता की कोई कमी नहीं है आप प्रयास कीजिए
८ 🪷वृश्चिक राशि —
आज का दिन आपके लिए वरदान सिद्ध होगा आपके लिए हर प्रकार की सफलता देगा और सच और झूठ का अनुभव करायेगा अपनी योजना सबको मत बताइए हर प्रकार से सफलता मिलेगी आपको
९ 🌺धनु राशि —
आर्थिक विषमता दूर होगी आप भी समाज में प्रतिष्ठा और सम्मान के साथ ही साथ धन संपत्ति भी प्राप्त कर सकते हैं विकास की गति बढ़ेगी आपको अपने स्वभाव पर नियंत्रण करना होगा क्योंकि आज असाधारण सफलता मिलेगी आपको
१० 👏मकर राशि —
सबकुछ आपके अनुकूल है लापरवाही ठीक नहीं सच का सामना कीजिए और देखें दिनभर सफलता मिलेगी हर परिस्थिति में आज आपको सफलता ही मिलेगी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए जहां विश्राम करने की आवश्यकता है विश्राम कीजिए
११💐 कुम्भ राशि —
बहुत सुंदर दिन है आज आपका दिन में 2:00 बजे से 7:30 तक शांति से रहिएगा यह सबसे अधिक सफलता का समय होगा प्रातः काल उठने से पहले संकल्प कीजिए आज आप किसी से विवाद नहीं करेंगे सवेरे 6:30 से आपको काम के लिए और परामर्श देने के लिए आग्रह आएंगे आपका दिन खाली नहीं जाएगा बहुत सुंदर सफलता मिलेगी
१२🚩मीन राशि —
अच्छी सफलता का दिन है आपको अपने खोज पर और माता की गर्मी की समस्या पर नियंत्रण करना होगा बाहर काम करते हैं तो घर पर भी ध्यान दीजिए हर तरह से सुंदर दिन है आपका कुछ ऐसे अवसर आएंगे
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर
मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503🕉️🌺🙏