डी.बी.एम.एस.कॉलेज के अध्यक्ष और ट्रस्ट के चेयरपर्सन ने शिक्षकों और छात्रों के बीच बजट 2025 के विषय में चर्चा की
राष्ट्र संवाद संवाददाता
डी.बी.एम.एस.कॉलेज के अध्यक्ष और डी.बी.एम.एस के ट्रस्ट के चेयरपर्सन श्री बी चंद्रशेखर ने कॉलेज ऑडिटोरियम में शिक्षकों और छात्रों के बीच बजट 2025 के विषय में विस्तार से चर्चा की | उन्होंने बी.एड के छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि जीडीपि किन परिस्थितियों में बढ़ता है और प्रति व्यक्ति आय से इसका क्या संबंध है उन्होंने कहा की आज विश्व में सबसे बड़े इकोनामी में अमेरिका प्रथम स्थान पर है और भारत पांचवें स्थान पर है, लेकिन 2030 तक पांच ट्रिलियन का लक्ष्य इस बार दिया गया है |
श्री बी.चंद्रशेखर ने दो तरह के संरचना की चर्चा करते हुए कहा कि सामाजिक और आर्थिक संरचनाओं से भी जीडीपी बढ़ता है आज भारत में 50 हवाई अड्डे हैं लेकिन 130 हवाई अड्डा का बजट बनाया गया है जिससे रोजगार बढ़ेंगे. निवेश कई गुना बढ़ेगा. उडेगा देश का आम आदमी (उड़ान) की भी चर्चा उन्होंने की | शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रयोग किए जा रहे हैं जैसे एट एल अटल टिंकरिंग लैब के लिए 50000 और आईआईटी तथा आईएससी के लिए स्कॉलरशिप की भी घोषणा हुई |
श्री बी.चंद्रशेखर ने बजट संबंधित कुछ रोचक जानकारियां बी.एड के छात्रों से साझा करते हुए बताया कि इस बजट को बनाने वाले लोग 10 दिन तक घर नहीं जाते और इसकी गोपनीयता बनाए रखते हैं प्रधानमंत्री तक को बजट के विषय में नहीं बताया जाता बजट पेश करने के 10 मिनट पहले वित्त मंत्री प्रधानमंत्री को सूचित करती हैं |
बजट की गोपनीयता इतनी होती है कि जब हलवा उत्सव वित्त मंत्री द्वारा सबों के साथ मनाया जाता है तभी बजट को प्रिंटिंग के लिए भेजा जाता है. प्रतिवर्ष 1 फरवरी को बजट संसद में पेश किया जाता है इस वर्ष 1 फरवरी शनिवार था और स्टॉक मार्केट बंद था इसलिए स्टॉक मार्केट की कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई अन्यथा बजट के पेश होने के साथ ही स्टॉक मार्केट में उतार चढाव देखा जा सकता है |
वित्त मंत्री पिछले 7 वर्षों से लगातार बजट पेश कर रही है और हर बार वे अपने बजट के अंत में तिरु कुराली की पंक्तियां उद्वित करती हैं इस बार भी उन्होंने थिरुकुरल को को उदित करते हुए कहा कि किसान अच्छी बारिश के लिए इंतजार करते हैं लेकिन एक अच्छा नागरिक अच्छे शासन के लिए इंतजार करता है | इस अवसर पर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभी शिक्षक तथा स्टॉफ मौजूद थे | श्रीमती पामेला घोष दत्त ने कार्यक्रम आयोजन अर्थशास्त्र मेथड द्वारा आयोजित किया उन्होंने विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए मखाना इकोनॉमी पर भी अध्यक्ष से प्रकाश डालने को कहा छात्रों बी एड के छात्रों और शिक्षकों ने भी कई प्रश्न पूछे | इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन की सचिव श्रीमती श्रीप्रिया धर्मराजन ,प्राचार्या डॉक्टर जूही समर्पित तथा उप प्राचार्य डॉक्टर मोनिका उप्पल भी इस सत्र में उपस्थित थी |