भूतपूर्व सैनिक सत्येंद्र सिंह से त्रस्त डॉक्टर एवं कर्मचारियों ने उपायुक्त अमित कुमार से मिलने का किया फैसला
सिविल सर्जन कार्यालय पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के सभागार में झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन एवं झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ पूर्वी सिंहभूम की एक संयुक्त बैठक झांसा के राज्य उपाध्यक्ष डॉक्टर साहिर पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया की जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं सत्येंद्र सिंह भूतपूर्व सैनिक के द्वारा पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर अनावश्यक रूप से तंग करने का विरोध किया गया यह निर्णय लिया गया कि कल समन्वय समिति का एक प्रतिनिधिमंडल डॉक्टर ए के लाल आईएमए के राज्य उपाध्यक्ष के नेतृत्व में उपायुक्त एवं एसएसपी से मिलकर स्थिति से अवगत कराया जाएगा तथा कार्रवाई की मांग भी की जाएगी ज्ञात हो कि पूर्व में भी इस भूतपूर्व सैनिक के खिलाफ जुगसलाई थाना के माध्यम से उपायुक्त अमित कुमार को ज्ञापन दिया गया था
बैठक के उपरांत डॉक्टरों एवं कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद को पूरी स्थिति से अवगत कराया तथा इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध भी किया सिविल सर्जन ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी बैठक में रविंद्र नाथ ठाकुर जिला मंत्री दुर्गा चरण पूर्ण जिला सचिव झासा डॉक्टर साहिर पाल के साथ दर्जनों कर्मचारी व डॉक्टर उपस्थित थे