सिविल सर्जन ने टीम भावना से बदली सदर अस्पताल की सूरत
औचक निरीक्षण से निजी अस्पतालों में मचा हड़कंप
अफसर की इच्छाशक्ति से कैसे किसी संस्थान का कायाकल्प हो सकता है यह देखना है तो सदर अस्पताल जमशेदपुर जाकर देखें
कुछ कर दिखाने का जुनून के संकल्प के साथ पदभार ग्रहण करने वाले सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद अस्पताल के लिए बेझिझक मांगते हैं दान
अस्पताल में डॉ महेश्वर प्रसाद द्वारा कराए जा रहे कायाकल्प के कामों की सराहना हाल ही में केन्द्र से राज्य सरकार ने किया है तथा अच्छे कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र भी मिला है सदर अस्पताल को
उन्होंने जनभागीदारी के माध्यम से सदर अस्पताल के वार्डों का रिनोवेशन और वार्ड बनवाकर अस्पताल को प्राइवेट अस्पताल की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है।
दूसरी तरफ निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण करना भी इनकी दिनचर्या में शामिल है अखबार की एक छोटी सी कतरन पर गंभीर सिविल सर्जन ने कल टीएमएच का भी औचक निरीक्षण किया वही टिनप्लेट अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कई खामियां इन्होंने देखें और प्रबंधन को इसे दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया इस और निरीक्षण के बाद प्रबंधन की बेचैनी स्पष्ट रूप से देखी गई है सिविल सर्जन ने प्रबंधन को स्पष्ट रूप से आदेश दिया है कि अल्पाहार के निबंधन के साथ साथ साफ सफाई का ध्यान रखना भी आप की जवाबदेही है
निजी अस्पतालों के निरीक्षण के लिए सिविल सर्जन ने उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर एक टीम का भी गठन किया है जो टीम निजी नर्सिंग होम के साथ साथ झोलाछाप डॉक्टरों पर भी नजर रखने का काम करेगा आए दिन मिल रहे शिकायतों के आधार पर टीम का गठन किया गया है
सिविल सर्जन महेश्वर प्रसाद द्वारा चलाए जा रहे अभियान से प्राइवेट अस्पतालों में दहशत व्याप्त है वही कई डॉक्टरों का टीम इन्हें अपना निशाना बनाने के लिए मौके की तलाश में भी लगे हैं
सिविल सर्जन ने टीम भावना से बदली सदर अस्पताल की सूरत
previous post