जमशेदपुर मे चैति दुर्गा पूजा के महाअष्टमी के दिन मंदिरों मे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, सभी ने माता के महागौरी रूप की पूजा की जाती हैं.
सुबह से ही शहर के तमाम मंदिरों मे भीड़ दिखाई पड़ी,
माता के महागौरी रूप के पूजन से घर मे सुख शांति आती हैं, तमाम श्रद्धालु सुबह से उपवास मे रहकर माता की पूजा अर्चना मे लीन दिखे, सभी ने माता की पूजा अर्चना कर अपने परिवार के सुख शांति की कामना की.
