पाथरी पंचायत भवन में उमड़ी भीड़ महिलाओं ने किया दस्तावेज की जमा
बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत के पंचायत भवन कार्यलय में शनिवार को महिलाओं के भीड़ उमड़ी। महिलाओं स्वयं कार्यालय में पहुंच के झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का लाभ लेने पहुंचे हैं। शिविरों में बड़ी संख्या में लाभुक पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम के स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार बहरागोड़ा प्रखंडों में प्रतिनियुक्त जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी एवं बीडीओ, सीओ शिविर के सफल एवं व्यवस्थित संचालन को लेकर सक्रिय हैं ।
स्थानीय जनप्रतिनिधि ने बताया कि 21-50 आयु वर्ग के बहनों माताओं से अपील है कि अपने नजदीकी शिविर में शामिल होकर आवेदन जरूर जमा करायें । यह शिविर 03-10 अगस्त तक आयोजित किए गए हैं, शिविर के बाद भी अपना आवेदन नजदीकी प्रज्ञा केन्द्र में कभी भी जमा कर सकते हैं
शिविर में कुछ लाभुक का कहना है कि राशन कार्ड में नाम जोड़ने के आवेदन करीब छ: महिने से जिला कार्यलय से अप्रूव नहीं होने के कारण इस योजना का वंचित हो जाएंगे शिवरो के माध्यम से उन्होंने आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस विषय जिला प्रशासन ध्यान दें एवं जल्द से जल्द इस योजना के लाभ मिल सकें
मौके पर उपस्थित मुखिया तडि़त मुण्डा, उपमुखिया अभिजीत जाना, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी साव, चेैतन नायक,सेविका कविता पैड़ा,सपना जाना आदि उपस्थित थे