अवैध रूप से बिजली जलाने का मामला दर्ज
ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
मंसूरचक/बेगूसराय। सिंह,
थाना क्षेत्र के समसा चौक स्थित मां लक्ष्मी ज्वैलर्स दुकान में तेघड़ा ग्रामीण क्षेत्र के विधुत अभियंता विवेक कुमार ने बुधवार को छापामारी किया। छापामारी में जांच-पड़ताल के दौड़ान बगैर विधुत कनैक्शन लिये ही पोल पर से तार खींच कर दुकान में चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। विधुत अधिनियम के मंसूरचक थाने में कांड संख्या 75/21 दर्ज करवाते हुये दुकानदार मणिकांत ठाकुर को आरोपित किया है और 7 हजार 68 रूपया जुर्माना भी किया गया।वही उक्त छापेमारी से समसा चौक पर हड़कंप मच गया है। वही चर्चा है कि विधुत विभाग के नाम पर फर्जी वसुली करता सरकारी जमीनों पर भी गैरकानूनी तरीके से बिजली कनेक्शन देते हैं जिस भी जेई विवेक कुमार ने जांच पड़ताल की बात कही है।
देशी महुआ शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
मंसूरचक/बेगूसराय।
थाना क्षेत्र के आगापुर चौक के निकट गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भरौल गांव निवासी प्रभु साहनी को मंसूरचक थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, पुअनी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर रोका लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने लगा जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया तथा उसके पीठ पर से बरामद बैंग कि जांच-पड़ताल करने पर बैंग के अन्दर से मिले डब्बा कि जांच पड़ताल किये जाने पर उसमें देशी महुआ शराब की पुष्टि होने पर उसे बिहार शराब नियम के तहत आरोपित कर बेगूसराय न्यायालय भेज दिया गया।