इंडियन क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में जो जर्सी पहनकर खेलने उतरेगी, उसका पहला लुक सामने आ गया है. टीम इंडिया एडिडास की जर्सी में खेलने उतरेगी, जिस पर WTC फाइनल का लोगो होगा.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल मैच के आगाज होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. एडिडास हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का आधिकारिक किट स्पॉन्सर बना है.

डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया एडिडास जर्सी में पहली बार खेलने उतरेगी. इस खास मैच के लिए खास जर्सी लॉन्च की गई है. एडिडास ने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए टीम इंडिया की जर्सी का लॉन्च तो पहले ही कर दिया था, लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल की जर्सी का दीदार फैन्स पहली बार कर रहे हैं. इस जर्सी पर आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 लिखा हुआ है. कप्तान रोहित शर्मा, स्टार क्रिकेटर विराट कोहली, स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा समेत टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों का धांसू फोटोशूट हुआ है, जिसकी तस्वीरें बीसीसीआई ने शेयर की हैं.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की नई जर्सी के साथ फोटो खिंचवाई, जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया और इसे काफी पसंद किया गया। लेकिन जब टेस्ट क्रिकेट जर्सी में रोहित शर्मा की फोटो अपलोड की गई तो इस खिलाड़ी का मजाक उड़ाया गया और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.
