नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है. चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा के कार्यकाल के दौरान भारत टी20 विश्व कप के 2021 संस्करण में नॉकआउट चरण में पहुंचने में भी विफल रहा था और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हार गया था. वहीं 5 नये चयनकर्ताओं के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
ये रहेगा क्राइटेरिया
राष्ट्रीय चयनकर्ता (वरिष्ठ पुरुष) के 5 पदों के लिए योग्यता के लिए कैंडिडेट का कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेलना आवश्यक है. इसके साथ ही उसे कम से कम 5 साल पहले खेल से संन्यास लिया हुआ होना चाहिए.
28 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
इसके साथ ही बीसीसीआई ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति जो कुल 5 वर्षों के लिए किसी भी क्रिकेट समिति (जैसा कि बीसीसीआई के नियमों और विनियमों में परिभाषित है) का सदस्य रहा है, चयन समिति का सदस्य बनने के लिए पात्र नहीं होगा. बीसीसीआई ने आवेदन 28 नवंबर, 2022 को शाम 6 बजे तक जमा कराने के लिए कहा है.
चयन समिति में ये सदस्य रहे शामिल
फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं के रूप में चेतन शर्मा, देवाशीष मोहंती, हरविंदर सिंह और सुनील जोशी शामिल हैं. इनमें से कुछ की नियुक्ति 2020 में और कुछ की 2021 में हुई थी.