सीपी सिंह का बयान सड़क छाप :कमलेश पांडे
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि एवं जिला के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार पान्डेय ने झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री माननीय बन्ना गुप्ता के बारे में भाजपा के वरिष्ठ विधायक श्री सी पी सिंह द्वारा विधान सभा में झूठी और भ्रमित करने वाली व्यक्तिगत टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा विधायक श्री सी पी सिंह विधान सभा में एक वरिष्ठ विधायक हैं और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जी के बारे में दिया गया वक्तव्य एक सड़क छाप मवाली की तरह नहीं होना चाहिए था। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री माननीय बन्ना गुप्ता के बारे में ऐसी अशोभनीय बातें करना शोभा नहीं देती है। उनको ज्ञात होना चाहिए कि श्री बन्ना गुप्ता जीवन में कभी भी टेम्पो का लाईन टेकरी नहीं किए हैं? हाँ यह जरूर है कि वो हजारों टेम्पो चालकों के जायज मांगो को पुरी कराने के लिए लड़ाई लड़े हैं और उनकी नेतागिरी किए हैं ।
भाजपा विधायक ऐसा हल्का बातें बोलकर अपनी छवि खराब कर रहे हैं और अपने काबिलियत पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री जैसे जनप्रिय नेता के बारे में झूठी बातें बोल कर अपनी और अपने पार्टी की छवि खराब होने से बचाने के लिए अविलम्ब माफी मांगनी चाहिए अन्यथा उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा।