नई दिल्ली.:कोरोना वायरस महामारी का संकट भारत में हर दिन बढ़ता जा रहा है.महाराष्ट्र, दिल्ली समेत देश के विभिन्न राज्यों में संक्रमितों की संख्या में तेजी देखी जा रही है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 9983 मामले सामने आए हैं. यह एक दिन संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है. वहीं, इस दौरान 208 लोगों की मौत हुई है. इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या 2,56,611 हो गई है. संक्रमण के चलते अब तक 7135 लोगों की जान गई है. इस खतरनाक वायरस से अब तक देश में 1,24,095 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं आज सोमवार 8 जून से देश के कई राज्यों में मंदिर व मॉल्स भी खुल गये.दूसरी तरफ, लॉकडाउन के दौरान करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद आज से देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल रहे हैं, जिनमें नए नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन सिस्टम जैसी व्यवस्थाएं होंगी. वहीं, मंदिरों में प्रसाद आदि का वितरण नहीं होगा.
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 9983 नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 9983 मामले सामने आए हैं. यह एक दिन संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है. वहीं, इस दौरान 208 लोगों की मौत हुई है. इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या 2,56,611 हो गई है. संक्रमण के चलते अब तक 7135 लोगों की जान गई है. देश में इस खतरनाक वायरस को अब तक 1,24,095 लोगों ने मात दी है.
श्रद्धालुओं ने स्वर्ण मंदिर पहुंचना शुरू कर दिया है
श्रद्धालुओं ने हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर), अमृतसर में प्रार्थना के लिए पहुंचना शुरू कर दिया है. बता दें कि, सरकार ने आज से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है. एक श्रद्धालु ने कहा कि हमें सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना चाहिए और मास्क पहनने से लेकर हाथों को सैनिटाइज करने जैसे उपायों को अपनाना चाहिए.