नई दिल्ली. आईसीएमआर ने दूसरे सीरो सर्वे के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस सर्वे के मुताबिक देश में 10 साल से ज्यादा उम्र का हर 15वां व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ चुका है. सर्वे में पाया गया है कि कोरोना वायरस से शहरी इलाके ज्यादा प्रभावित हैं, खासकर शहरों में बसे स्लम इलाकों में कोरोना का कहर ज्यादा है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मद्देनजऱ होने वाला ये सीरो सर्वे भारत के 21 राज्यों के 70 जिलों में हुआ है. ये सर्वे 17 अगस्त से 22 सितंबर के हीच किया गया. सर्वे में 29,082 लोगों के सैंपल इन जगहों से लिए गए हैं, जिसके आधार पर ये रिपोर्ट पेश की गई है.
दूसरे सीरो सर्वे के नतीजों के मुताबिक
– देश की बड़ी आबादी पर अभी भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है.
– 10 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में कोरोना का प्रसार 6.6 फीसद पाया गया.
– देश में 10 साल से ज्यादा उम्र का हर 15वां शख्स कोरोना की चपेट में आ चुका है.
– शहरी स्लम में 15.6 फीसद, गैर स्लम इलाकों में 8.2 फीसद प्रसार पाया गया. जबकि ग्रामीण स्लम इलाकों में 4.4 फीसद प्रसार पाया गया.
– शहरी इलाके ज्यादा प्रभावित हैं, खासकर स्लम के इलाके.
– ग्रामीण इलाके शहरी क्षेत्र के मुकाबले कम प्रभावित हैं.
– बड़ी जनसंख्या को संक्रमण से बचाने के लिए 5टी- (टेस्ट, ट्रैक, ट्रेस, ट्रीट और टेक्नॉलजी) स्ट्रैटजी अपनाने की जरूरत है.
गौरतलब है कि पहला सीरो सर्वे 11 मई से 4 जून के बीच हुआ था. पहला सर्वे भी 21 राज्यों के 70 जिलों में किया गया था. उस वक्त 0.73 फीसदी संक्रमण दर पाई गई थी.