पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार और मिलावट नहीं चलेगा : पप्पू सिंह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
विधायक सरयू राय के दिशा-निर्देश पर मून सिटी राजीव पथ में पिच रोड़ का निर्माण किया जा रहा था.. रोड निर्माण कार्य को लेकर बस्ती वासी संतुष्ट नही थे.जिसकी शिकायत विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह एवं मानगो जनप्रतिनिधि पिंटू सिंह को बस्ती वासियों ने किया।
पप्पू सिंह ने बस्ती में जाकर तत्काल रोड का निरीक्षण किया और ठेकेदार को जल्द से जल्द अच्छी रोड बनाने का निर्देश दिया साथ ही जितने भी ठेकेदार पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सड़क नाली का निर्माण कर रहे हैं.. पूर्व में जितने भी भ्रष्टाचार और मिलावट कर सड़क नाली का निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया था।
वर्तमान में इस प्रकार का कोई भी कार्य बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक का सख्त आदेश है जनता का हर काम को ईमानदारी पूर्वक किया जाए।
इस मौके पर उलीडीह के विधायक प्रतिनिधि संतोष भगत जी, बाला प्रसाद जी, अभिनंदन सिंह जी, वीरू सिंह जी, छोटू जी, रावत जी, राजदीप कुमार जी, मुकेश सिंह जी, अंबिका पांडे जी, मंटू शर्मा जी एवं बस्ती वासी भी मौजूद रहे।