दो कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्यकर्मी मिलने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से मर्सी हॉस्पिटल बारीडीह को प्रबंधन ने किया बंद
शहर में कोरोना संक्रमण ने महा विभीषिका का रूप धारण कर लिया है बारीडीह स्थित मर्सी हॉस्पिटल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है अस्पताल में भर्ती करीब 100 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि रविवार और सोमवार लगातार दो दिनों हॉस्पिटल के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए इसलिए सुरक्षा के ख्याल से अस्पताल प्रबंधन ने यह फैसला लिया है प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि ओपीडी सेवा पूर्व की भांति सोमवार से शुक्रवार तक जारी रहेगी सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार को अस्पताल की opd सेवा बंद रहती है वही अस्पताल को पूरी तरह से सेंटाइज किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को अस्पताल के एक्सरे टेक्नीशियन को भी पॉजिटिव पाया गया था उसके बाद एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड डिपार्टमेंट को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया था लेकिन अन्य सेवाएं जारी थी, इस बार प्रबंधन ने एक कड़ा फैसला लिया है जिस में कहा गया है कि संक्रमण पर नियंत्रण और सुरक्षा की दृष्टि से हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को छुट्टी दी जाए जानकारी के मुताबिक जो मरीज गंभीर नेचर की बीमारी से पीड़ित थे उन्हें दूसरे हॉस्पिटल में ट्रांसफर कर दिया गया और जो मरीज घर में भी रहकर दवा ले सकते थे उन्हें छुट्टी दे दी गई इस तरह के करीब 100 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती थे प्रबंधन के मुताबिक हॉस्पिटल के सभी स्टाफ का सैंपल लिया जाएगा रिपोर्ट आने तक अस्पताल को बंद रखने का फैसला लिया गया है मर्सी हॉस्पिटल को फिलहाल बंद रखने के इस फैसले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हे चुकी इस क्षेत्र का मर्सी हॉस्पिटल महत्वपूर्ण हॉस्पिटल है तमाम तरह की सस्ती और सुलभ सुविधाएं उपलब्ध है गरीब तक का आराम से इलाज होता है इसलिए लोग परेशान है इसके पहले भी शहर के हॉस्पिटल और नरसिंह होम को कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है इनमें को लहान क्षेत्र का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल एमजीएम का कुछ विभाग साकची स्थित लाइफ लाइन नरसिंह होम स्टील सिटी नरसिंह होम आदित्यपुर का शिवा नरसिंह होम विष्टुपुर का मेडीका हॉस्पिटल को भी कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया शहर में ऐसी स्थिति बनने लगी है कि करोना पीड़ित मरीजों की चिकित्सा कठिन दौर से गुजर सकती है