बी डी एस एल सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय,मुसाबनी में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यू सी आई एल के महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार सिन्घाई जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का प्रारंभ घोष दल एवं भाल-तिलक के द्वारा अतिथि स्वागत के साथ किया गया । अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती, भारत माता एवं परम ब्रह्म ओम के समक्ष पुष्प अर्पित करने के उपरांत वंदना कर रंगारंग कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य रूमी सरकार द्वारा पद-परिचय कराया गया कक्षा षष्ठ एवं नवम की बहनों द्वारा बंधुता पर गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया । इसके उपरांत आदर्श भैया अनुष राज एवं आदर्श बहन रितिका सत्पथी एवं सर्वश्रेष्ठ उद्दघोषिका बहन शिखा एवं रितिका को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया । कक्षा दशम के भैया/बहनों द्वारा विद्यालय को उपहार भेंट किया गया। इस अवसर पर श्री मनोज कुमार सिन्घाई जी द्वारा आशीर्वचन के रूप में कछुए और खरगोश की कहानी को नए रूप में बताया गया जिसमें प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ सहयोग की भावना को भी उजागर किया गया ताकि भैया/ बहनों का चारित्रिक विकास हो । श्री प्रभाकर सिंह जी ने भैया/ बहनो को स्क्रीन टाइम कम करने की सलाह दी ताकि वे अपने समय का बेहतर रूप से उपयोग कर सके एवं उनके संस्थान द्वारा उच्च शिक्षा के लिए कैरियर काउंसिलिंग करने की बात कही ।विद्यालय के सचिव श्री बाबुलाल सिंह जी ने विद्यालय उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए भैया/ बहनो को परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया एवं विद्यालय के अध्यक्ष श्री किशन कुमार अग्रवाल जी द्वारा आशीर्वचन के रूप में विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए भैया/ बहनों के मंगल भविष्य की कामना की ।
विद्यालय की आचार्या श्रीमती पियुष बर्णवाल जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक श्री दीप चंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम दास अग्रवाल,सह-सचिव श्री चौधरी उमेश सिंह एवं श्री जय प्रकाश अग्रवाल,सदस्य श्री हिमांशु पात्र ,जी सी जे डी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मुरारी प्रसाद सिंह एवं बी डी एस एल विद्या मंदिर घाटशिला के प्रधानाचार्य श्री लखन लाल कुरमाली एवं करीब 700 भैया/ बहन उपस्थित रहे । सभी भैया/बहनों की भोजन व्यवस्था विद्यालय में की गई थी एवं भैया/ बहनों द्वारा ही परिवेशन किया । भैया/ बहनों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य मिथिलेश पांडेय,पियुष जी,झा जी,प्रतिमा जी,बिजय जी,विशाल जी साहू जी,तरमीम जी,श्रवण जी,चिरंजीत जी,तरुण जी,जिबानंद जी,ईशा जी समेत समस्त विद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।🙏