टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा संचालित बारीडीह कम्यूनिटी सेन्टर में दिक्षांत समारोह का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में सिलाई एवं वयूटिशियन प्राप्त छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर लगभग 90 महिलाएं एवं लड़कियां शामिल हुई ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा.सुनीता बेदी (शिक्षाविद्,लेखिका एवं कवियत्री) उपस्थित थी ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बारिङीह कम्यूनिटी सेन्टर के एरिया आफिसर् श्री विपुल कुमार जी, सेन्टर स्टाफ सुषमा कुजूर, स्नेहा श्रीवास्तव ,रंजना पटनायक, संजय सिंह सिलाई शिक्षिका शारदा शर्मा, सिलाई शिक्षिका जयंती शर्मा,वयूटिशियन शिक्षिका शिल्पी कौर एवं सभी स्टाफ का सहयोग रहा ।