कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संसद की सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में देशभर में कांग्रेसी विरोध जता रहे हैं. बुधवार को जमशेदपुर एवं सरायकेला में कांग्रेसियों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने आदित्यपुर टोल ब्रिज को जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया.
जमशेदपुर में जाम का नेतृत्व पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र झा ने किया, जबकि आदित्यपुर में सीनियर कांग्रेसी लीडर राणा सिंह ने किया. कांग्रेसियों ने साफ कर दिया कि जबतक राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं होती तबतक कांग्रेस का आंदोलन सड़क से सदन तक जारी रहेगा. कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर साजिश के तहत राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि सांसद के तौर पर केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलने में राहुल गांधी लगातार आवाज उठाते रहे, जिसका परिणाम ये हुआ कि उनकी सदस्यता ही रद्द कर दी गई. इसका विरोध लगातार जारी रहेगा.