बजट में नौजवानों के लिए किसी भी प्रकार का नौकरी एवं रोजगार का कोई प्रावधान नहीं रखा है:आनन्द बिहारी दुबे
जमशेदपुर : भारत सरकार के तरफ से अंतरिम बजट पेश किया गया है। इस पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कडा प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहा कि नौजवानों के लिए किसी भी प्रकार का नौकरी एवं रोजगार का कोई प्रावधान नहीं रखा है।
भारत में मेनुफेक्चरिंग 46% कम हो गई, लेकिन केन्द्र सरकार ने कोई पहल नही किया।
15 करोड परिवार गरीब परिवार आज भी मजबूरी के हाल में ही है।
बडे कार्पोरेट का मुनाफा बहुत बढ़ गया है, छोटे व्यवसायी और उधोग कमजोर हो रहे है।
लोगों का इन्कम कम हो गया है, लेकिन सरकार का इन्कम टैक्स बहुत बढ़ गया है, मतलब लोगों पर तरह तरह का टैक्स लाद दिया गया है,
83 लाख करोड का भारत पर कर्जा हो गया है,
नौकरी में कर्मचारियों के वेतन में टैक्स पर कोई राहत केन्द्र सरकार ने नही दिया।
केन्द्र सरकार ने राज्य उच्च पथ को राष्ट्रीय उच्च पथ में बदला है, नया सड़क बनाया नही बल्की राज्य सरकार के ही सड़क को केन्द्र की सड़क बता दिया है, ये भारत के लोगों के आखों में धुल झोंकने वाला है, गरीब लोगों को घर देने के शर्त बहुत कडी कर दी गई है,
शिक्षा कि कोई बात नही कि गई है।
जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहां की वर्तमान अंतरिम बजट जो पेश किया गया है, वह पूर्व की तरह झूठ और कोरा आश्वासन मात्र है। आम जनता को राहत देने में भाजपा सरकार पूर्णतः फेल है।