रजौली (नवादा) मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के अंधरवारी पंचायत के करहरा गांव के महेश राजवंशी ने एसडीओ को लिखित आवेदन देकर कहा है कि करहरा गांव में मनरेगा योजना के तहत कनवा से लेकर छोटकी आहर तक टेडुआ की सफाई का कार्य नहीं कराया गया और राशि निकाल लिया गया। महेश राजवंशी ने आवेदन में मुखिया, पंचायत रोजगार सेवक,जेई और पीटीए की मिली भगत से बिना काम कराए हुए राशि निकालकर उसे बंदरबांट किया गया है इस बात की जानकारी दी है आवेदन में कहा गया है कि टेडुआ की सफाई नहीं होने के कारण किसानों को पटवन में काफी परेशानी हुई है। आवेदन में योजना संख्या इस 20430178 बताया गया है जो 2022-23 का योजना था। इस योजना की पुरी तरह से जांच करवा कर दोषी अधिकारी जनप्रतिनिधि पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वही महेश राजवंशी ने बतलाया की हमारे पंचायत में कुल 14 योजना है जिसमें गलत है वही वरीय पदाधिकारी द्वारा वरीकी से सभी योजना को जांच किया जाए तो अधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि मिली भगत होकर पंचायत की राशि का बंदरबांट कर रहे हैं उनका आईना सामने आ सकता है। तो इस संबंध में एसडीओ से उनके पक्ष जानने के लिए कोशिश की गई लेकिन वह जिला में मीटिंग में गए हुए थे इसी वजह से उनका पक्ष सामने नहीं आ सका है। लेकिन उनके कार्यालय में आवेदन को रिसीव कर लिया गया है। इस विषय में मनरेगा पीओ नीरज त्रिवेदी से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि हमे इस आवेदन से संबंधित कोई जानकारी नहीं है। वही मनरेगा पीओ ने कहा कि अगर जांच में गलत पाया गया तो कानूनी करवाई की जाएगी।