रेलवे रैक यार्ड हादसे में मृत सुरक्षा कर्मी के परिजनों को मिला मुआवजा
आधुनिक पावर ने सौंपा 3 लाख का चेक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल रेलवे रैक यार्ड में 12 मई को हुए दर्दनाक हादसे में हाइवा की चपेट में आकर मारे गए सुरक्षा कर्मी रंजीत सिंह के परिजनों को अंततः मुआवजा मिला है। हिन्दी दैनिक राष्ट्रसंवाद ने इस खबर को 15 मई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसका असर अब दिखने लगा है। आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेस लिमिटेड (आधुनिक ग्रुप) ने मृतक की पत्नी भारती कुमारी के बैंक खाते में 3 लाख रुपये की सहायता राशि भेजी है।
बताया गया कि रंजीत सिंह एक प्रवासी मजदूर थे, जो आधुनिक पावर प्लांट में सुरक्षा कर्मी के रूप में कार्यरत थे। 12 मई को वे रेलवे रैक यार्ड में कोयला लोडिंग कर रहे वाहनों के नंबर दर्ज कर रहे थे। इसी दौरान एक लोडिंग हाइवा ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर सवाल खड़े हुए थे।
मुआवजा राशि का डिमांड ड्राफ्ट पीड़ित परिवार के सदस्य मृतक के भाई को नेता तरुण महतो द्वारा सौंपा गया। इस मौके पर बासुदेव महतो समेत कई ग्रामीण और परिजन उपस्थित थे।
स्थानीय लोगों ओर पीड़ित परिवार के सदस्यों ने राष्ट्रसंवाद हिंदी दैनिक अखबार की खबर को आवाज देने और मृतक परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद दिया है। वहीं, परिजनों ने कंपनी से स्थायी नौकरी या वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है.