आम सम्मानित जनता मंच ने की छठ व्रत धारियों के बीच सेवा
लोक आस्था के महापर्व चैती छठ के पावन अवसर पर लाल भट्टा स्थित स्वर्णरेखा बाराघाट पर आम सम्मानित जनता मंच के द्वारा छठ र्वत धारियों के बीच सेवा प्रदान की गई उक्त सेवा में उदयमन सूरज को जल अर्पण के पश्चात आ रहे छठ व्रत धारियों के बीच में लोगों के बीच एवं आम जनमानस के बीच में सेवा कर एवं उनको होने वाली परेशानियों से भी बचाया तथा इस छठ का काफी महत्व है उसको देखते हुए मंच के सदस्यों के द्वारा राहगीरों के बीच में जाकर सेवा प्रदान किया गया
तत्पश्चात सुबह सुबह का चाय पिलाकर लोगों से आशीर्वाद लेने का कार्य तमाम भक्त जनों ने अपनी श्रद्धा पूर्वक सेवा देने का कार्य किए आम सम्मानित जनता मंच के संस्थापक धनराज गुप्ता ने आपने सभी सदस्यों के साथ मिलकर यह निर्णय के साथ कार्य मे जूटे रहे एवं छठ व्रत धारियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े उसके लिए सभी कार्यकर्ता तत्पर्यता के साथ कार्य कर रहे हैं और आगे भी करेंगे
इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने में अहम योगदान निभाने वाले कुलदीप कुमार, प्रमोद साव, भोला जी, बिनय जी, सुबोध ठाकुर जी,महेश मिश्रा जी, बसु दास जी,राजेश सिंह जी, आदि काफी संख्या में मंच कर सदस्य भी मौजूद रहे एवं स्थानीय लोगो का भी भरपूर मदद मिला संस्था के संस्थापक धनराज गुप्ता ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए साधुवाद धन्यवाद भी प्रकट किया जय छठी मईया