केरेडारी कोल मांइन्स का कोयला ढुलाई में जुटी पीएनएम कंपनी की कोल हाइवा का चतरा में तांडव
चतरा-गिद्धौर सड़क स्थित लोवागड़ा इलाके में तेज रफ्तार दो हाइवा की बीच भीषण टक्कर। एक कोल हाइवा चालक की दर्दनाक मौत। तेज रफ्तार कोल हाईवा से कई लोग बाल बाल बचे।
इन दिनों चतरा जिला में कोल वाहनों के तांडव से लोगो मे है दहशत। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुँच कर बचाव कार्य मे जुटी। हाईवे में फंसा शव को पुलिस निकालना ने जुटी है।
बताया जाता है केरेडारी कोल मांइन्स से प्रणव नमन कंपनी की कोयला कटकमसांडी ढुलाई में हाईवा जुटी थी।