झारखंड की मेरी 200 बहनों की मदद करें…हेमन्त सोरेन
=====================
सखी मंडल का कार्य सराहनीय
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि कोरोना से इस लड़ाई में सखी मंडल की दीदियों का बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना उत्साहजनक है। मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से सरकार की पहुँच अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक होगी।
जरूरतमंदों को मिल रहा है भोजन
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि राज्य के 4121 पंचायत में 2 लाख 20 हजार से ज्यादा जरुरतमंद लोगों को आज मुख्यमंत्री दीदी किचन के जरिए खाना खिलाया गया। सखी मंडल की महिलाएं इस कार्य के लिए कोई पारिश्रमिक नहीं ले रहीं हैं।
कोरोना से इस लड़ाई में सखी मंडल की दीदियों का बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना उत्साहजनक है। मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से सरकार की पहुँच अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक जरूर पहुँचेगी। https://t.co/OIKZ9mjX4a
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 7, 2020
=======================
मुसहर परिवारों को मिला खाद्यान्न
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद गढ़वा के मेराल प्रखंड में निवास करने वाले 10 मुसहर परिवार को 10 किलो चावल, चना, गुड़, चूड़ा उपलब्ध करा दिया गया। उपायुक्त गढ़वा ने बताया कि इसके पूर्व भी आकस्मिक कोष से प्रति परिवार 10 किलोग्राम राशन दिया गया है।
दीदी किचन से जोड़े
मुख्यमंत्री ने उपायुक्त गढ़वा को ऐसे परिवारों को दीदी किचन के माध्यम से उन्हें भी जोड़ने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिला प्रशासन सुनिश्चित करें कि प्रत्येक असहाय और वंचित व्यक्ति मुख्यमंत्री दीदी किचन से जुड़ा हो। ध्यान रहे कोई भूखा न रहे।
यह मिली थी जानकारी
मुख्यमंत्री को बताया गया कि गढ़वा के मेराल में खानाबदोश मुसहर परिवार भुखमरी का सामना कर रहे हैं क्योंकि लोगों ने उन्हें भिक्षा और भोजन देना बंद कर दिया है। राशन कार्ड नहीं हैं। आसपास में कोई दाल-भात केंद्र नहीं।
.@dc_garhwa कृपया दीदी किचन के माध्यम से उन्हें भी जोड़ा जाए।
साथी ही सभी जिला प्रशासन सुनिश्चित करें कि प्रत्येक असहाय और वंचित व्यक्ति मुख्यमंत्री दीदी किचन से जुड़ा हो।
ध्यान रहे कोई भूखा न रहे। https://t.co/sxZH4cinsi— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 7, 2020
======================
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से आग्रह झारखण्ड की बहनों की मदद करें
मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से तिरुपुर स्थित प्रीमियर निट्स अपैरल लिमिटेड कंपनी(गारमेंट कंपनी) में कार्यरत झारखण्ड की युवतियों की मदद करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की मेरी इन 200 बहनों को तत्काल सहायता करें। उनसे काम लेने वाले उनके साथ अमानवीय व्यवहार कर रहें हैं। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त चाईबासा को भी इस मामले में पत्राचार या अन्य माध्यम से हस्तक्षेप करने का निदेश दिया है।
जबरन काम कराया जा रहा है
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि तमिलनाडु के तिरुपुर स्थित गारमेंट फैक्टरी में चाईबासा की युवतियों से जबरन काम लिया जा रहा है। उनके साथ मारपीट की जा रही है। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपरोक्त अनुरोध तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से किया है।
.@jharkhand181 & @DC_Chaibasa – pls take necessary steps to reach out to the girls for more information & details and share with concerned Nodal Officer for Tamil Nadu to make immediate correspondence .
.@CMOTamilNadu – We will be thankful for your intervention in this case.— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 7, 2020