जामताड़ा: रविवार को अंबा पंचायत के पंचायत सचिव सह कुंडहित प्रखंड के प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोरंजन मिर्धा के नेतृत्व में पंचायत भवन तथा परिसर की साफ- सफाई की गई |मौके पर श्री मिर्धा ने कहा कि प्रति रविवार पंचायत भवन परिसर की साफ-सफाई की जाती है|वही श्री मिर्धा ने कहा लोगों को अपने घर तथा आसपास की भी साफ-सफाई रखनी चाहिए| ताकि मच्छरों का प्रकोप ना बढ़े| क्योंकि गंदगी रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है और इससे लोगों को मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ता है |मौके पर पंचायत के मुखिया दुलू सिंह टूडू ,समाजसेवी प्रदीप पैतंडी के अलावा वार्ड सदस्य गण मौजूद थे|