अंचलाधिकारी ने कुंडहित स्थित अपने आवास में लगाए 10 पौधे, अधीनस्थ कर्मियों को पौधरोपण का दिया निर्देश
कुंडहित प्रखंड के अंचलाधिकारी आवास में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद ने किया। अंचलाधिकारी ने अपने आवास में 10 पौधे लगाएं।वही अंचलाधिकारी ने अपने आवास में पौधरोपण कर वन संरक्षण का संकल्प लिया। मौके पर अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद ने अपने अधीनस्थ कर्मियों को पेड़ पौधे की अहमियत के बारे में बताया साथ ही साथ उन्होंने बताया कि वृक्षों का होना हमारे लिए जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने बताया कि सभी व्यक्तियों को वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। कहा कि जल प्रकृति में एक महत्वपूर्ण घटक है, जिसका दिनोंदिन उपयोग बढ़ता जा रहा है, परंतु यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस तरह से वृक्षों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। मौके पर अंचल के प्रधान लिपिक अबरार अहमद खान, अंचल निरीक्षक चंद्र देव दास, धनंजय प्रसाद वर्मा, संदीप हेम्ब्रम मौजूद रहे और सभी ने वन संरक्षण का संकल्प लिया।