बेगूसरा,बिहार : राष्ट्र संवाद पत्रिका एवं बेब पोर्टल के बिहार ब्यूरो चीफ चन्दन शर्मा के पिता उदय शर्मा के निधन के उपरांत लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने चन्दन शर्मा को फोन कर सांत्वना दिया और कार्यक्रम की जानकारी ली चिराग ने कहा कि 20 तारीख को लोकसभा चलेगा इस लिए मैं कार्यक्रम में शामिल नही हो पाऊंगा।20 तारीख के बाद कार्यक्रम बना कर आपके आवास पर आऊंगा।विदित हो चंदन शर्मा के पिता का निधन ह्रदय गति रुक जाने के कारण 9सितंबर को हो गई थी।