पाकिस्तान के सिंध में बच्चों को मिला रॉकेट शेल, खिलौना समझ ले आए घर, धमाके से 9 की मौत
कराची. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक घर में रॉकेट लॉन्चर का शेल फटने से एक ही परिवार के चार बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई.
काशमोर-कंधकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहिल खोसा ने बताया कि बच्चे मैदान में खेल रहे थे, तभी उन्हें एक रॉकेट शेल मिला, जिसे वे खिलौना समझकर घर ले आए. घर में बच्चे उससे खेल रहे थे, तभी वह फट गया. धमाके में परिवार के चार बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष सहित नौ लोगों की जान चली गई. एसएसपी ने बताया कि सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. जांच जारी है.
गांव में रॉकेट लॉन्चर कैसे पहुंचा
खबर के अनुसार, सिंध के मुख्यमंत्री न्यायमूर्ति मकबूल बकर ने प्रांतीय महानिरीक्षक से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में बताया जाए कि प्रांत के काशमोर जिले की कंधकोट तहसील के जांगी सुब्जवाई गोथ गांव में एक रॉकेट लॉन्चर कैसे पहुंचा. उन्होंने पूछा है कि क्या कच्चे इलाकों में तस्करी कर लाए जा रहे हथियारों का कोई जखीरा था? क्या गोठ गांव में डकैतों को समर्थन करने वाले लोग मौजूद हैं? घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बकर ने महानिरीक्षक को घटना की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.