उत्तम कुमार सिंह की रिपोर्ट
डंडारी,बेगूसराय : मध्य विद्यालय तेतरी में बच्चों को मिल रही है कम्प्यूटर प्रशिक्षण।बच्चों में दिखने को मिल रही काफी खुशी,आपको बता दू कि मध्य विद्यालय तेतरी में अब कम्प्यूटर की सुवधा भी उपलब्ध हो चुकी है जिस से की बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा के लिए किसी प्रॉवेट कोचिंग संस्थान में जाने की जरूरत नही है,तेतरी मध्य विद्यालय के पर्धनध्यापक रघुवंश नारायण गौतम जी ने कहा अगर हमारे विद्यालय में बच्चे निमित रुप से आते हैं तो उनके लिए और भी कम्प्यूटर लगवाने की हम सरकार से मांग करेंगे ताकि हमारे विद्यालय के सभी बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा मिल पाए ,कंप्यूटर शिक्षक रोशनी कुमारी के द्वारा अभी कंप्यूटर की शिक्षा बच्चो को दिया जा रहा है , बच्चे लोग भी रोशनी मैडम से काफी खुश है उनकी शिक्षा देखकर , कंप्यूटर शिक्षक रोशनी कुमारी ने बताया कि विद्यालय में कंप्यूटर कम होने के कारण हम रूटीन के हिसाब से सभी बच्चों को बारी बारी से बच्चो को लैब और थ्योरी करवाते हैं।