बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर जिले में बनेगा चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड
निजाम खान
जामताड़ा: गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी फ़ैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिला स्तरीय कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई|बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी वर्चुवल माध्यम से जुड़े|बैठक में उपायुक्त द्वारा बिन्दुवार विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा किया गया।उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड उपचार से सम्बन्धित सभी आवश्यकताओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित रखेंगे। वहीं वैक्सीनेशन एवं ऑक्सीजन की भी पर्याप्त उपलब्धता रखेंगे। उन्होंने बैठक में सिविल सर्जन, स्वास्थ्य अधिकारी व संबंधित पदाधिकारी से वर्तमान में दवाइयों, वैक्सीनेशन एवं अन्य की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली गई एवं इसके पर्याप्त स्टाॅक को संधारित करने के भी निर्देश दिए।उपायुक्त ने बैठक के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन को शत-प्रतिशत कराने एवं कोविड संक्रमण के तीसरे लहर को देखते हुए किए जाने वाले तैयारियों टेस्टिंग, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह आदि बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की।
बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर जिले में एक चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड बनाने हेतु निर्देश: उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर जिले में एक चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड में बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, ऑक्सीजन पाइप लाइन, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, बच्चों हेतु मनोरंजन की सुविधा, बेडशीट तकिया और दवाइयों आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
टेस्टिंग को वृहद स्तर पर करने का निर्देश: उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि टेस्टिंग को वृहद स्तर पर करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आरटी पीसीआर ट्रु नेट एवं रिपीट एंटीजन टेस्ट में तेजी लाएं एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या में टेस्टिंग करें |साथ ही कहा कि कोविड जांच हेतु उपलब्ध कराए गए टेस्टिंग किड्स एवं मेडिकल किड्स का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करें।उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण योजनाबद्ध तरीके से प्लान तैयार करने का निर्देश दिया| साथ ही कहा कि यह काफी आवश्यक है कि हम कोन सा क्षेत्रों का चयन करें जिसमें टीकाकरण का प्रतिशत काफी कम रहा है एवं लोगों में जागरूकता का अभाव रहा है। वैसे क्षेत्रों में अभियान के तहत माइक्रो प्लानिंग के तहत लोगों को टीकाकरण से होने वाले फायदे के बारे में जागरूक कर उन्हें टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करें। लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने हेतु मुखिया, जनप्रतिनिधी,जल सहिया,सहिया,सहायिका, जेएसएलपीएस के दीदियो,प्रधान सहित अन्य से सहयोग लेकर लोगो जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग वैक्शिन लें।
मोबाइल वैक्शिनेशन वाहन की शुरुआत: उपायुक्त द्वारा बताया गया कि आम लोगों के सोहलियत हेतु जामताड़ा जिले में मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन की शुरुआत की गई है। जो प्रत्येक गांव में जाकर लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य कर रही है। उपायुक्त ने कहां की जिले के अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति को टीका देना जिला प्रशासन का लक्ष्य हैं।
होम क्वॉरेंटाइन/होम आइसोलेशन व्यक्तियों की सूचना समय समय पर लेते रहें: सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति जो होम कोरंटाइन में हैं, उनको संबंधित चिकित्सक द्वारा उस मरीज से मोबाइल पर बात कर उसकी वस्तु स्थिति की जानकारी लेंगे। उन्होंने सिविल एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि काॅल सेन्टर पर कोई भी मरीज कोरोना लक्षण से सम्बन्धित सूचना उनको देते हैं तो वे 24 घण्टे के अन्दर उसकी रिपोर्टिंग लेकर मेडिकल टीम से जांच की व्यवस्था करेंगे।
समय पर निर्धारित प्रपत्रों में प्रेषित करे सूचनाएं: कोविड से सम्बन्धित राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रपत्रों में जो सूचनाएं मांगी जाती हैं। उसके लिए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि उन प्रपत्रों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारी प्रतिदिन सूचना अपडेट करते हुए प्रेषित करेंगे।उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने हेतु सबसे महत्वपूर्ण है सतर्कता। हमें सतर्क होकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी है। लोगों में अवेयरनेस फैलाने पर उन्होंने जोर दिया साथ ही कहा कि जामताड़ा जिला को कुछ छोड़ के अनलॉक किया गया हैं अब और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता हैं।वहीं मौके पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि लोगों के बीच टीकाकरण जागरूकता हेतु ग्रामीण स्तर पर प्रचार प्रसार करें। ताकि लोग जागरूक होकर अधिक से अधिक लोग कोविड 19 वेक्सिनेशन करवाएं।उपायुक्त जामताड़ा द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले में संचालित सामुदायिक पुस्तकालय का साफ-सफाई करवाएं ताकि रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे को कोविड बिहेवियर के बारे में जानकारी दी जाएगी |लोगों को जागरूक किया जाएगा।इस मौके पर उपरोक्त के अलावे डीआरडीए निदेशक जावेद अनवर इदरीसी, जिला इंसिडेंट कमांडर सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय पाण्डेय, सिविल सर्जन डाॅ आशा एक्का,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना दास,कोषागार पदाधिकारी प्रधान मांझी, एसीएमओ डाॅ एस के मिश्र, सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर,एडीएम बिरजू राम, डीपीएम संगीता लूसी बाला एक्का, अनेतेश आनंद,संबंधित पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।