पूरे जामताड़ा जिला में रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करने वाले हैं मुखिया प्रत्याशी बाबूधन सोरेन ,होंगे नए मुखिया
निजाम खान
जामताड़ा: जामताड़ा जिला अंतर्गत कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर पंचायत मुखिया प्रत्याशी बाबूधन सोरेन की पूरे जिले में रिकॉर्ड तोड़ जीत होने के कयास लगाई जा रही है|आपको बताते चलें निवर्तमान मुखिया सोनामुनी हांसदा के पति सह पूर्व मुखिया वैद्यनाथ हेंब्रम इस बार चुनाव में मुखिया प्रत्याशी बाबूधन सोरेन रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे| बताते चलें चुनाव के पूर्व से लेकर के अभी तक पूरे पंचायत में कहीं पर भी पूर्व मुखिया का पोस्टर बैनर नहीं लगा है|कुछेक बुथ छोड़कर बहुत सारे बुथ में उनका एजेंट तक नहीं था |वहीं दूसरी ओर मुखिया प्रत्याशी बाबूधन सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई |ग्रामीण स्वयं के पैसा खर्चा कर मिठाई की व्यवस्था किया ,इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे पंचायत के लोगों का कितना बाबुधन के प्रति सपोर्ट है| जिसमें माहौल देखा जा रहा है सिर्फ चुनाव परिणाम ही आना बाकी है, बाकी सब के मुंह में अभी से ही बाबूधन को मुखिया कहा जा रहा है| मुखिया प्रत्याशी बाबूधन सोरेन को चुनाव चिन्ह बैलून मिलने पर बच्चे से लेकर बुढ़ों तक सभी के मुंह पर बैलून- बैलून ही निकल रहा है| इस प्रकार यह कहने से बिल्कुल इनकार नहीं किया जा सकता है कि पूरे जामताड़ा जिले का नंबर वन रिकॉर्ड तोड़ जीत बाबूधन सोरेन ही करने वाले हैं|