हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड के नेतृत्व में सरकार के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में योजनाओं का लाभ एवं परिसंपत्ति वितरण
=============================
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड के नेतृत्व में सरकार के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आयोजित “विकास मेला -सह- परिसंपत्ति वितरण” कार्यक्रम में वितरित लाभ निम्नवत हैं : –
◆ चाईबासा जिला स्तर में वन अधिकार अधिनियम 2005 के तहत कुल 5,868 व्यक्तियों को व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा(सन्निहित रकवा 21055.21 एकड़) तथा कुल 80 सामुदायिक वनाधिकार पट्टा(सन्निहित रकवा 1703.32 एकड़) का वितरण पूर्व में किया जा चुका है।
विगत माह में चलाए गए अभियान के तहत कुल 846 व्यक्तियों को व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा(सन्निहित रकवा 2749.27 एकड़) तथा कुल 135 सामुदायिक वनाधिकार पट्टा(सन्निहित रकवा 4960.97 एकड़) तैयार किया गया है जिसका वितरण आज के कार्यक्रम में किया गया वितरित किए गए सामुदायिक वनाधिकार पट्टा से कुल 11,875 व्यक्ति लाभान्वित होंगे।
◆ जिला अंतर्गत विगत 1 वर्ष के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से कुल 109 योजनाएं पूर्ण कराई गई है जिसका ऑनलाइन उद्घाटन तथा शिलापट्ट का अनावरण आज के कार्यक्रम में किया गया है। आज उद्घाटित किए गए योजनाओं में कुल सन्निहित राशि 96 करोड़ 55 लाख रुपए है।
इसी प्रकार आज के कार्यक्रम में कुल 42 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास तथा शिलापट्ट का अनावरण किया गया है, जिसमें कुल सन्निहित राशि 22 करोड़ 81 लाख रुपये है।
◆ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत संचालित योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 22,434 योजनाएं ली गई, जिसमें से 8,937 योजनाएं पूर्ण करा ली गई है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में पुरुष मजदूरों का 18,43,148 मानव दिवस तथा महिला मजदूरों का 13,91,210 मानव दिवस सहित कुल 32,34,358 मानव दिवस का सृजन किया गया तथा कुल ₹59,55,00,000 मजदूरों को मजदूरी का भुगतान किया गया।
◆ वित्तीय वर्ष 2020-21 में विशेष केंद्रीय सहायता निधि(SCA) के अंतर्गत कुल 58 योजनाएं संचालित की गई, जिसकी कुल सन्निहित राशि 24 करोड़ 42 लाख रुपए हैं, जो शीघ्र ही पूर्ण होकर आम जनों को लोकार्पित की जाएगी। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2020-21 में आकांक्षी जिला निधि(ADF) के अंतर्गत कुल 16 योजनाएं संचालित की गई, जिसकी कुल सन्निहित राशि 7 करोड़ 32 लाख रुपये है, जो शीघ्र ही पूर्ण होकर आम जनों को लोकार्पित की जाएगी।
◆ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 5000 योजनाएं स्वीकृत की गई है। जिसमें प्रति लाभुक ₹1,30,000 की दर से कुल ₹65,00,00,000 का भुगतान किया जा रहा है।
◆ वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 16,202 किसानों के बीच ₹55,32,00,000 का केसीसी ऋण मुहैया कराया गया है।
◆ जेएसएलपीएस के माध्यम से 2,059 समूहों के बीच 11 करोड़ 74 लाख रुपये क्रेडिट लिंकेज, 6,767 समूहों को 10 करोड़ 15 लाख रुपए चक्रियी निधि, 2,628 समूहों के बीच 6 करोड़ 57 लाख रुपये सामुदायिक निवेश निधि तथा मुर्गीसेड आजीविका संवर्धन गतिविधि के अंतर्गत 91 समूहों को 1 करोड़ 51 लाख रुपये उपलब्ध कराई गई है। इस प्रकार आजीविका मिशन के अंतर्गत कुल 11,545 समूहों को कुल 29 करोड़ 97 लाख रुपये उपलब्ध करायी गई है।
◆ जिला उद्योग केंद्र, चाईबासा के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम(PMEGP) के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 46 लाभार्थियों के बीच 1 करोड़ 22 लाख रुपये की ऋण स्वीकृत की गई है।
◆ झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिले में कुल 68,313 नए लाभुकों को ग्रीन कार्ड के माध्यम से जोड़ा गया है।
◆ कृषि विभाग के अंतर्गत कुल 10 किसानों को सिंचाई हेतु पंपसेट एवं 1 किसान को थ्रेसर का वितरण किया गया है।
◆ समाज कल्याण विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 27,607 गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित करते हुए कुल ₹10,06,00,000 वितरित किए गए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के अंतर्गत कुल 6,484 बालिकाओं को योजना का लाभ पहुंचाया गया।
◆ पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हेतु विगत 1 वर्ष में कुल 839 सोलर आधारित जल मीनार पूर्ण कराई गई है, साथ ही कुल 10,820 नए घरों को पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु संयोजन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
◆ सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन के तहत 2,109 नए लाभुक, राष्ट्रीय विधवा पेंशन के तहत 807 नए लाभुक, राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन के तहत 72 नए लाभुक को लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत 623 नए लाभुक, मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना के तहत 11 नए लाभुक, स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन पेंशन योजना के तहत 3,218 नए लाभुक तथा मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 614 नए लाभुकों को लाभान्वित किया गया है।