एनटीपीसी परियोजना परिसर अचानक लगी आग,आग लगने से मची अफरातफरी
चतरा: जिले के टंडवा में संचालित एनटीपीसी परियोजना परिसर अचानक लगी आग,आग लगने से मची अफरातफरी।
जानकारी के अनुसार परियोजना में कार्यरत बीएचएल कंपनी के स्टॉक यार्ड में रखे रबर सहित अन्य उपकरणों में लगी है आग। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एनटीपीसी के अधिकारी।
फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा आग बुझाने का किया जा रहा है प्रयास। शॉट सर्किट से लगी है आग।