समाजसेवी चंदन यादव ने मृतक संदीप के परिवार को ₹25000 सहयोग राशि दिया
जमशेदपुर। न्यू केबल टाउन के पास साकची से बर्मामाइंस जाने वाली सड़क को संदीप कुमार यादव मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर दोपहर 1:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
बर्मामाइंस थाना के सामने एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी के अधीन काम करने वाले मृतक संदीप कुमार यादव के परिजनों को समाजसेवी चंदन यादव ने ₹25000 का सहयोग राशि तत्काल दिया। उन्होंने कहा कि संदीप कुमार यादव ड्यूटी के दौरान आत्महत्या नहीं किया बल्कि उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया गया था ऐसी पूरी संभावना दिख रही है। चंदन यादव ने कहा कि संदीप परिवार में इकलौता कमाने वाला था। मौके पर एस आई एस सिक्योरिटी एजेंसी की ओर से मृतक के परिवार वालों को सवा लाख रुपया का सहयोग राशि मुआवजे के तौर पर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार को आगे भी सहयोग जारी रखेंगे किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे। चंदन यादव ने कहा कि इस घटना को लेकर जिला प्रशासन का रवैया सही नहीं रहा।