चाईबासा: रामनवमी पर्व को देखते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस की ओर से रविवार को पुलिस लाइन मैदान में मॉक ड्रिल किया गया और इसके बाद शहर में फ्लैग मार्च किया गया।
रामनवमी जुलूस के दौरान किसी तरह का विवाद ना हो और यदि कोई उपद्रव हो तो कैसे निपटा जा सकता है। इसकी तैयारी जिला पुलिस की ओर से कई दिन पहले से शुरू कर दी जाती है।
17 अप्रैल को रामनवमी है। इससे पहले मॉक ड्रिल और फ्लैग मार्च के जरिए पुलिस बल के जवान एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई करते हैं। जवानों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयार किया जाता है।
चाईबासा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल देव बड़ाईक ने कहा कि वैसे तो चाईबासा में रामनवमी का जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकाला जाता है, इसके बावजूद जिला पलिस किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता में यह विश्वास पैदा करने की कोशिश होती है कि पुलिस उनके साथ है।