चाईबासा:बाल सुधार गृह से 21 बाल बंदी फरार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चाईबासा: जिले में बाल सुधार गृह से 21 बाल बंदी फरार हो गए. यह घटना मंगलवार की रात हुई है. बताया जा रहा है कि बाल बंदियों ने गार्ड और सुरक्षा कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान, सीसीटीवी कैमरा के तोड़फोड़ भी किया. इसके बाद गेट का ताला तोड़कर 21 बाल कैदी फरार हो गया. भागने वाले बाल कैदियों की संख्या में इजाफा भी हो सकती है. इस घटना के बाद अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा है. इस घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आ रही उसके मुताबिक बच्चे शाम को बाल सुधार गृह के अंदर खेल रहे थे. अचानक उनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद कहासुनी हुई, जो थोड़ी देर बाद मारपीट में तब्दील हो गई. बाल बंदी ने पहले जमकर उत्पात मचाया, फिर गेट तोड़कर फरार हो गए. जानकारी मिलते ही उपायुक्त कुलदीप चौधरी बाल सम्प्रेषण गृह पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि सम्प्रेक्षण गृह में लगभग 85 बच्चे बंद थे. जिसमे से 21 बाल बंदी भागे हैं. कुछ बच्चों को ट्रेस कर लिया गया है. इसके लिए जिम्मेदार सुरक्षा कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Breaking News Headlines अपराध ओड़िशा चाईबासा जमशेदपुर जामताड़ा झारखंड दुमका धनबाद बिहार रांची राष्ट्रीय संथाल परगना संथाल परगना सरायकेला-खरसावां हजारीबाग
चाईबासा:बाल सुधार गृह से 21 बाल बंदी फरार
Previous Articleग्रामीणों की समस्याओं को सुनने मेहरमा पहुंची मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, जल्द समाधान का दिया भरोसा
Next Article दुर्घटना में बाइक सवार सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत