आज 20 जनवरी 2022 को एकीकृत सहायक अध्यापक शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला जामताड़ा की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष निलाम्बर मंडल के नेतृत्व में जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत जामताड़ा गांधी मैदान में हर्ष उल्लास के साथ अबीर गुलाल मिठाई एवं आतिशबाजी करते हुए 19 तारीख के कैबिनेट में पारा शिक्षक सेवा शर्त नियमावली पारित होने की खुशी में धूमधाम से जश्न मनाया गया जश्न मनाने के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री महोदय शिक्षा मंत्री महोदय विधानसभा अध्यक्ष महोदय साथ ही घटक दल के मंत्री महोदय एवं सभी विधायक गणों को बधाई एवं धन्यवाद दिया गया ।उसके उपरांत स्थानीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी को फूल माला एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया विधायक महोदय के द्वारा भी सभी सहायक अध्यापकों को सम्मानित किया गया साथ ही विधायक महोदय ने कहा हम लोगों की जो मंशा थी हमारी सरकार की जो मंशा थी उनको हम लोगों ने पूर्ण करने का काम किए है। आने वाला दिन में सहायक अध्यापकों के लिए और भी अच्छा से अच्छा होगा ।किसी भी प्रकार का जरूरत हो तो डॉक्टर इरफान अंसारी का दरवाजा आप लोगों के लिए खुला है मैं निजी तौर पर आप लोगों को शिक्षकों को बहुत सम्मान करता हूं ।आप लोग भी तन मन से शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करिए ।आज के कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह जिला सचिव शकील उजमा उपाध्यक्ष नारायण भंडारी संरक्षक विजय वर्मन संगठन मंत्री सुरेश मंडल प्रखंड सचिव मृणाल कांति दास प्रखंड सचिव काशीनाथ पंडित मदन पंडित हिमांशु मंडल नारायण चंद्र महतो सुबल कुमार दास आशीष कुमार निर्मल हेंब्रम प्रेम नाथ चतुर्वेदी दिलीप झा गुना हेंब्रम राधेश्याम मंडल दीपक कुमार राय मिथिलेश दत्ता शाहनवाज अंसारी अल्ताफ हुसैन बृजेश मिश्रा निर्मल हेमब्रम जगत किशोर पंडित अर्जुन मंडल कामदेव मंडल देवनारायण मंडल महादेव मिस्त्री यादी सैकड़ों पारा शिक्षक गण मौजूद थे|