घाटशिला महाविद्यालय में मनाया गया भारतीय भाषा दिवस
छात्रों को भारतीय भाषाओं की जानकारी देने, लोगों को कुछ और भारतीय भाषाएं सीखने के लिए प्रोत्साहित करने तथा भारतीय
भाषाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता सद्भाव और अखंडता का अनुभव करवाने के उद्देश्य घाटशिला महाविद्यालय में यूजीसी के निर्देश पर भारतीय भाषा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके उद्घाटन वक्तव्य में प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने बताया कि अपनी मातृभाषा के साथ-साथ अधिक से अधिक भारतीय भाषाओं को सीखने के लिए अनुकूल वातावरण बनाने तथा पड़ोसी भाषा के प्रति प्रेम और आनंद की अनुभूति के लिए
भाषाई सौहार्द विकसित करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में डॉ नरेश कुमार, डॉ दिलचंद राम, डॉ संदीप चंद्रा, प्रो सोमा सिंह, प्रो मोहम्मद सज्जाद, प्रो विकास मुंडा एवं माणिक मार्डी ने भी संबोधित किया तथा अपनी मातृभाषा में कविता का पाठ किया। इस मौके पर प्रो महेश्वर प्रमाणिक, प्रो राम विनय प्रसाद श्याम, डॉ संजेश तिवारी, डेज़ी सेवा, समीर कुमार राय, खुदीराम हांसदा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।