प्रभात कुमार की रिपोर्ट
बछबाड़ा ,बेगूसराय : बछवाड़ा में कैंडल मार्च निकाला गया। पिछले कई दिनों पहले वैशाली जिला करणौत पंचायत की बेटी के साथ अपराधियों के द्वारा दुस व्यवहार कर निर्मम हत्या कर दिया गया । जिसके विरोध में सामाजिक लोगों के द्वारा आक्रोश पूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया । कैंडल मार्च बैंक बाजार बछवारा से लोहिया मैदान होते हुए हनुमान चौक तक निकाला गया । जिसमें सभी लोगों ने बेटी को न्याय दिलाने की बात कही अन्यथा बिहार सरकार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही।
मौके पर रविनंदन सिंह , नसीम अख्तर साहब , छात्र के साथी सत्यम भारद्वाज ,आयुष यदुवंशी , प्यारे दास , सरिता राय , कैलाश पासवान , रमेश पासवान, चंद्रजीत जी,राम उदित यादव ,गौरव कुमार ,दीपक सिंह यादव ,मुकेश जी ,विपिन जी ,सुजीत यादव , कुमार रुपेश यादव , श्याम प्रसाद दास ,अरुण यादव , विकाश कुमार , विकाश पासवान , एवं अन्य सैकड़ों उपस्थित थें ।